Dinesh Karthik-Dipika Pallikal love story: Marriage | Sportsperson | Love Life | वनंइडिया हिंदी

2020-04-29 321

Dinesh Karthik and Dipika's love story is no less than a fairy tale. Dinesh Karthik's love story with Dipika Pallikal began with hatred and it was not first at love sight. It was because Dipika hated cricketers and believed that the kind of hype and fame that cricketers get dwarfs other sportspersons.

दिनेश कार्तिक की वाइफ दीपिका पल्लीकल भी काफी प्रसिद्ध खेल शख्सियत हैं। वे स्क्वैश की महिला वर्ल्ड रैंकिंग के टॉप-10 में रह चुकी हैं। वे कॉमनवेल्थ गेम्स में भारत के लिए गोल्ड मेडल भी जीत चुकी हैं। दीपिका के मुताबिक,सबसे पहले दोनों की मुलाकात एक मैराथन में हुई थी।करीब 8-9 महीने रिलेशनशिप में रहने के बाद हमने सगाई की और तीन साल बाद शादी। यह भी शायद कम लोगों को मालूम होगा कि दोनों 2014 में शादी करने वाले थे, लेकिन कार्तिक और दीपिका के व्यस्त रहने के चलते दोनों 2015 में शादी के बंधन में बंधे।

#DineshKarthik #DipikaPallikal #LoveStory